आजमगढ़, दिसम्बर 4 -- आजमगढ़, संवाददाता। जीयनपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और उनके भाई पर एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। रौनापार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि जीयनपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर यादव निवासी हसनपट्टी, जीयनपुर और उनके भाई कृपाशंकर यादव ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी कृपाशंकर यादव से उसकी मुलाकात मार्च 2021 में हुई थी। उसने बताया कि वह राजस्व विभाग और कोर्ट-कचहरी के सभी काम देखता है। इसके बाद उसके साथ बातचीत शुरू कर दी। पीड़िता से कहा कि वह कानून की पढ़ाई कर रही है। जिसमें वह उसकी मदद कर सकता है। धीरे-धीरे उनके ब...