मुरादाबाद, जनवरी 12 -- मुरादाबाद। मंडलीय जिला अस्पताल की ओपीडी में दांतों की समस्या का एक दुर्लभ मामले सामने आया। अचानक गिर जाने के चलते एक 72 वर्षीय व्यक्ति का दांत टूटकर जीभ के नीचे धंस गया था, जिसकी अस्पताल में डेंटल सर्जन के नेतृत्व में टीम ने सफलतापूर्वक सर्जरी की। जिस बुजुर्ग मरीज के साथ यह समस्या सामने आई वह किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं और जिला अस्पताल स्थित हीमोडायलसिस केंद्र पर डायलसिस कराता है। अस्पताल के डेंटल सर्जन डॉ. सौरभ मिश्रा ने बताया कि किसी हादसेवश गिर जाने के चलते उसका दांत टूटकर जीभ के नीचे धंस गया था। धंसा दांत दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन, मरीज दर्द से बहुत परेशान था। डायलसिस केंद्र के प्रभारी ने उसे हमारे पास भेजा। जांच करने पर उसका दांत जीभ के नीचे धंसा हुआ मिला। जिसे सर्जरी करके सफलतापूर्वक बाहर निकाल दिया गया। ज...