अल्मोड़ा, नवम्बर 12 -- जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान में 'भारतीय हिमालयी क्षेत्र- 2047: सतत सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण' विषय पर तीन दिवसीय हिमालयन कॉन्क्लेव का आज यानी गुरुवार को शुभारंभ होगा। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में हिमालय के सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस सम्मेलन का सह-आयोजन संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम की ओर से होगा। हिमालयी क्षेत्र व इसके बाहर के प्रमुख वैज्ञानिक, शिक्षाविद, नीति निर्माता आदि प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...