रुद्रपुर, जुलाई 12 -- पंतनगर। पंतनगर विवि और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), नई दिल्ली के बीच आपसी सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। यह समझौता कृषि अनुसंधान, तकनीकी विकास, शैक्षणिक सहयोग व नवाचारों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को पंतनगर विवि के कुलपति सभागार में किया गया। कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान व आईएआरआई के निदेशक व कुलपति डॉ. सीएच श्रीनिवासा राव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। दोनों संस्थानों के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अधिकारीगण भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यह समझौता कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों के विकास, शोध कार्यों और छात्रों के प्रशिक्षण के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...