रुद्रपुर, फरवरी 19 -- रुद्रपुर/पंतनगर हिटी। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और पंतनगर विश्वविद्यालय द्वारा 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का गुरुवार को उद्घाटन होगा। 20 से 22 फरवरी तक आयोजित हो रहे इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलाधिपति एवं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) करेंगे। सम्मेलन में कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग, भारत सरकार के सचिव एवं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के महानिदेशक डॉ. हिमांशु पाठक, वैज्ञानिक प्रो. आरवी सिंह, पूर्व महानिदेशक आईसीएआर डॉ. आरएस परोडा, डॉ. पंजाब सिंह और राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी के सचिव डॉ. डब्लू एस लाकरा, डॉ. एके सिंह, डॉ. मनीश शाह, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक, सहायक महानिदेशक एवं वि...