रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- पंतनगर, संवाददाता। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में 10 से 13 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का उद्घाटन शुक्रवार दोपहर 2 बजे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) करेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। निदेशक संचार डॉ. जितेंद्र क्वात्रा ने बताया कि उद्घाटन समारोह गांधी हॉल में आयोजित होगा। इसके बाद अतिथि मेला प्रांगण का भ्रमण करेंगे और किसानों को संबोधित करेंगे। इस बार मेले में रिकॉर्ड 400 से अधिक स्टॉल लगाए जा रहे हैं, जिनमें देशभर के 200 से अधिक प्रमुख स्टॉलधारक और कई छोटे उद्यमी भाग ले रहे हैं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय अतिथि भी मेले का भ्रमण करेंगे। सीएबीएम भवन के सामने विशेष रूप से ...