नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। बाबा साहेब डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 69वीं महापरिनिर्वाण दिवस पर जीबी पंत अस्पताल में एससी-एसटी-ओबीसी एवं अल्पसंख्यक कर्मचारी कल्याण संघ ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनीष गवई ने कहा कि बाबा साहेब के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। अस्पताल के प्रोटोकॉल एवं लायजन ऑफिसर डॉ. पवन कुमार ने कहा कि बाबा साहेब किसी एक समाज के नहीं, पूरे देश और हर वर्ग के प्रतिनिधि हैं। कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष हरनारायण, महासचिव मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...