लखनऊ, नवम्बर 24 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) की तैयारियों को लेकर एक बार फिर से बैठकों का दौर शुरू हो गया है। अवस्थापना औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार ने सोमवार को इंवेस्ट यूपी में अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर बैठक की। माना जा रहा है कि दिसंबर में जीबीसी-5 का आयोजन होगा। राज्य सरकार ने जीबीसी-5 में पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य रखा है। इसके लिए विभागों को जिम्मेदारियां सौंप गई हैं। अधिकतर विभागों ने अपना प्रस्ताव इंवेस्ट यूपी को उपलब्ध करा दिया है, जिन विभागों द्वारा अभी तक प्रस्ताव उपलब्ध नहीं कराया गया है, उनको जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त ने सोमवार को बैठक कर विभागवार मिले प्रस्तावों पर चर्चा की। उन्होंने इसके साथ ही जीबीसी की तैयारियों को...