लखनऊ, नवम्बर 2 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने पांचवें ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसके लिए स्थान की तालाश शुरू कर दी गई है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का दौरान उच्चाधिकारी एक चरण में कर चुके हैं। हालांकि बुकिंग अभी नहीं हुई है और न ही तारीख का खुलासा हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि 25 नवंबर को आयोध्या में कार्यक्रम से पहले जीबीसी की तिथि तय की जा सकती है। राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में अब तक हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से काफी भव्य इसका आयोजन कराना चाहती है। इस बार पांच लाख करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य रखा है, लेकिन और बढ़ाने की तैयारी है। इसके लिए विभागों को निवेश प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जीबीसी के आयोजन को लेकर छह सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। इसमें इंवेस्ट यूपी के मुख्य कार्य...