नोएडा, फरवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) से गोपनीय दस्तावेज लीक होने का मामला सामने आया है। किसी ने विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष के मूल दस्तावेज लीक कर दिए। उन्हें दस्तावेजों के गलत इस्तेमाल का डर बना हुआ है। पीड़ित ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। सेक्टर ईकोटेक-1 कोतवाली में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के विधि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि उनके आवेदन पत्र के मूल दस्तावेज विश्वविद्यालय के स्थापना विभाग में गोपनीय दस्तावेज के रूप में अनुभाग अधिकारी की अभिरक्षा में रखे जाते हैं। संबंधित विभाग के किसी अधिकारी या कर्मचारी ने किसी अन्य व्यक्ति को ये दस्तावेज सौंप दिए। गोपनीय कागजातों को इस प्रकार किसी भी बाहरी व्यक्ति को नहीं सौंपा जा सकता ...