नोएडा, जून 6 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय (जीबीयू) में बीटेक के लिए रिकार्ड पंजीकरण हो रहे हैं। बीटेक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में एक सीट पर चार-चार दावेदारी है। ऐसे में इस बार विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। विश्वविद्यालय के एडमिशन सेल के अधिकारी प्रो. प्रदीप कुमार ने बताया कि बीटेक के विभिन्न पाठ्यक्रम में कुल 1,100 सीटें है। सीटों पर प्रवेश के लिए अबतक 4000 से अधिक विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। आवेदन की प्रक्रिया 10 जून तक चलेगी, इसके बाद चरणबद्ध तरीके से काउंसलिंग होगी। विश्वविद्यालय में सबसे अधिक आवेदन बीटेक कंप्यूटर साइंस व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के लिए प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा अन्य ब्रांच में भी प्रवेश के लिए लगातार आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है। बता दें...