नोएडा, नवम्बर 11 -- दनकौर। यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर 9 दिन पहले सड़क हादसे में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की छात्रा की मौत के मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। छात्रा के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। नोरंगपुर गांव निवासी मनोज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी बेटी अलका नागर गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बीए सेकंड ईयर की छात्रा थी। 3 नवंबर को छुट्टी के बाद वह अपनी बेटी को स्कूटी से लेकर घर को लौट रहे थे। यमुना एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड के पास वह स्कूटी से उतरकर कुछ दूरी पर एक कॉल सुन रहे थे। बेटी स्कूटी के पास खड़ी हुई थी। इस दौरान दनकौर की तरफ से तेज गति में आई एक स्विफ्ट कार के चालक ने बेटी और स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। बेटी गंभीर रूप से घायल...