पुणे, जनवरी 31 -- महाराष्ट्र में 'गुइलेन-बैरे सिंड्रोम' (जीबीएस) से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है। 36 वर्षीय यह व्यक्ति पुणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती था। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक महाराष्ट्र में जीबीएस से तीन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। गौरतलब है कि जीबीएस नर्वस सिस्टम फेल होने की एक रेयर किस्म की बीमारी है। अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह एक कैब ड्राइवर था। उसे पिंपरी चिंचवाड़ के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल हॉस्पिटल में 21 जनवरी को भर्ती कराया गया था। पिंपरी चिंचवाड़ नगर निकाय द्वारा इस बारे में एक प्रेस रिलीज भी जारी की गई है। इसमें बताया गया है कि अस्पताल की एक्सपर्ट कमेटी ने जांच की है। इसमें पाया गया है कि निमोनिया के चलते पीड़ित के फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया था। इससे उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी ...