गया, सितम्बर 4 -- शहर के जीबीएम कॉलेज में गुरुवार को शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। छात्राओं ने टीचर्स के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन किया। इसमें प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल के साथ प्राध्यापिकाओं ने हिस्सा लिया। कॉलेज की पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि म्यूजिकल चेयर गेम अंतिम चरण में काफी रोमांचक रहा। प्रतियोगिता प्रधानाचार्या डॉ. सीमा पटेल और डॉ. प्रियंका कुमारी के बीच हो रही थी। सावित्री महाजन सभागार उस समय तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब म्यूजिकल चेयर गेम की विजेता कोई और नहीं, स्वयं प्रधानाचार्या रहीं। प्राचार्य ने बताया कि शिक्षक दिवस समारोह के आयोजन का मूल उद्देश्य छात्राओं को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के महान जीवन चरित...