गया, दिसम्बर 11 -- गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में 13 दिसंबर से 15 दिसंबर 2025 तक यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर तीन दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन होगा। आयोजन को लेकर गुरुवार को कॉलेज प्रशासन की बैठक हुई। इसमें प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल इस एफडीपी का मूल उद्देश्य प्रतिभागियों को नैतिक, समग्र, एवं मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करना है। कॉलेज की जन संपर्क अधिकारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि एफडीपी में बिहार के विभिन्न कॉलेजों के फैकल्टीज भाग लेंगे। ब्रॉशर में दिये गये एआईसीटीई की ओर से जारी रजिस्ट्रेशन लिंक पर प्रतिभागियों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है। यह आयोजन आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सीबीसीएस पाठ्यक्रम तथा नैक संबंधन की जरूरतों को ध्यान में रखकर भी किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...