बगहा, जुलाई 16 -- नगर के राज ड्योढ़ी दुर्गा मंडप नजर बाग पार्क के सामने स्थित जीप स्टैंड बदहाली की स्थिति में है। हालात ऐसे हैं कि यहां शहरी क्षेत्र से कोई सवारी गाड़ी जल्दी जाना नहीं चाहता है। रोजाना 5000 से ज्यादा यात्री यहां पर आते हैं। लेकिन सुविधाएं कुछ भी उपलब्ध नहीं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जाने के लिए यहां पर दर्जनों की संख्या में जीप सुबह से लेकर शाम तक लगे रहते हैं। एक अदद शौचालय भी यहां पर मौजूद नहीं है। किसी ड्राइवर, खलासी अथवा यात्री को यदि शौच लग जाए तो काफी सोचना पड़ता है। जीप स्टैंड के ड्राइवर मुन्ना और मोटर मुखिया बताते हैं कि यहां पर इतनी गंदगी है कि दिनभर सूअर और कुत्ता मंडराते रहते हैं। शहरी इलाकों के ग्राहक इसीलिए यहां पर आते नहीं है। ग्रामीण इलाकों के लोग यहां आते हैं। उनके लिए एक शेड भी यहां पर नहीं बनाया गया है। ...