मेरठ, नवम्बर 19 -- दौराला। दौराला-मसूरी मार्ग मवीमीरा के सामने सोमवार देर रात जीप सवार दौराला निवासी व्यापारी के साथ लावड़ निवासी युवकों ने बेल्ट, डंडों से मारपीट कर दी। इसमें व्यापारी घायल हो गया। युवक धमकी देते हुए लावड़ की ओर भाग निकले। व्यापारी की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी और उसको अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। भराला निवासी बाबूराम प्रजापति का दौराला में सरधना मार्ग पर मकान है और मकान में ही उसके बेटों की दुकान है। सोमवार शाम उसका बेटा दूध व्यापारी सोनू प्रजापति अपनी जीप लेकर समसपुर स्थित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। वापस लौटने के दौरान लावड़ में दूसरे पक्ष के कुछ युवकों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने जीप दौड़ा दी। इस पर 15-16 युवकों ने कार और बाइ...