शामली, नवम्बर 16 -- झिंझाना। क्षेत्र के झिंझाना ऊन मार्ग पर शाम के समय जीप व बाइक की भिडंत हो गई जिसमें बाइक सवार साधु को गंभीर चोट आई राहगीर उसे उठाकर सीएचसी में ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। शनिवार की शाम को ऊन से झिंझाना मार्ग पर होली हेवन स्कूल के पास जीप व बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें बाइक सवार साधु सतबीर दास को गंभीर चोटे आई घायल को राहगीर द्वारा सीएचसी ऊन में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक साधु सतबीर दास पुत्र छुआरा सिंह गांव बरवाला थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर का रहने वाला था वह रविदास गद्दी ऊन में भी रहता था अब वह झिंझाना क्षेत्र के गांव होसंगपुर के मंदिर में रहता था। साधु की मौत से संत समाज में शौक छा गया बड़ी संख्या में...