नई दिल्ली, मई 5 -- जीप (Jeep) ने अपनी धांसू एसयूवी रैंगलर के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। इसका नया नाम जीप रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन (Jeep Wrangler Willys '41 Special Edition) है। भारतीय मार्केट में नए एडिशन को 73. लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। नए एडिशन में यूनिक कलर ऑप्शन के अलावा कुछ नई एक्सेसरीज भी हैं। बता दें कि भारत में रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन की केवल 30 यूनिट ही उपलब्ध हैं।यूनिक है इसकी डिजाइन टॉप-स्पेक रूबिकॉन वैरिएंट पर बेस्ड रैंगलर विलीज '41 स्पेशल एडिशन एक यूनिक "41 ग्रीन" पेंट शेड में आता है। बता दें कि एसयूवी के हुड पर एक '1941' डिकल भी है जो उस साल की याद दिलाता है विलीज एमबी-मिलिट्री-स्पेक जीप का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू हुआ था। इस स्पेशल एडिशन को व्हाइट, ब्लैक, रेड और ग्रे कलर में भी ख...