नई दिल्ली, मई 6 -- कार निर्माता कंपनी जीप (Jeep) ने यूरोपीय बाजार में अपनी तीसरी जेन की 2025 जीप कंपास (2025 Jeep Compass) को पेश कर दिया है। नई कंपास SUV (Compass) SUV पहले से कहीं ज्यादा स्टाइलिश, ताकतवर और टेक्नोलॉजी से भरपूर है। सबसे बड़ी बात ये है कि अब यह SUV इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड अवतार में भी मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति के शोरूम पर धड़ल्ले से बिकने वाली इस SUV पर आया Rs.83000 का डिस्काउंटकैसा है न्यू कंपास का लुक? नई कंपास (Compass) अब और भी मस्कुलर और दमदार दिखती है। इसमें जीप (Jeep) की पहचान 7-स्लॉट ग्रिल तो है, लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है और ऊपर की ओर रोशनी दी गई है। LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, नया बंपर और शानदार अलॉय व्हील्स इसे एक मॉडर्न SUV का लुक देते हैं। पीछे की ओर आपको एक LED ल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.