नई दिल्ली, जुलाई 16 -- जीप इंडिया ने नए कंपास और मेरिडियन ट्रेल एडिशन की घोषणा की हैं। ये दोनों SUV नई स्टाइलिंग के साथ अपडेट की गई हैं। नए जीप कंपास ट्रेल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 25.41 लाख से 27.41 लाख रुपए के बीच हैं। जबकि जीप मेरिडियन ट्रेल एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 31.27 लाख से 37.27 लाख रुपए के बीच है। ऑटोमेकर ने नए 'जीप ट्रस्ट' प्रोग्राम के तहत ग्राहकों के लिए स्पेशल बेनिफिट भी शुरू किए हैं। नए कंपास ट्रेल एडिशन में बोनट और किनारों पर नए विशेष डेकल्स जोड़े गए हैं। ग्रिल में मैट ब्लैक एक्सेंट, ग्रिल रिंग्स पर न्यूट्रल ग्रे एलिमेंट, DLO और बैकलाइट मोल्डिंग, रूफ रेल इंसर्ट, ORVMs, जीप और कंपास बैज, रियर लोअर फेशिया एप्लिक और रेड-एक्सेंटेड फ्रंट लोअर फेशिया शामिल हैं। ग्रेनाइट मेटैलिक सैटिन ग्लॉस 18-इंच डुअल-टोन एलॉय व्हील्स और रूफ रेल्...