बलिया, नवम्बर 16 -- बलिया। जीप की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुम छपरा निवासी 24 वर्षीय रितेश सिंह साइकिल से किसी काम से रामगढ़ चट्टी पर गया था। वहां से वह वापस लौट रहा था। इसी बीच एनएच 31(बलिया-बैरिया मार्ग) पर गुजरते समय पीछे से आ रही जीप ने जोरदार टक्कर मार दिया। आसपास के लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डाक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गांव-घर में मातम पसर गया। हल्दी पुलिस ने मृतक के चाचा मंजीत सिंह की तहरीर पर जीप चालक बैरिया थाना क्षेत्र के भीखाछपरा निवासी मुकुल चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...