सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- गोसाईगंज,संवाददाता। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी से लौट रहे तीन बाइक सवार युवकों को सोमवार की देर रात तेज रफ्तार जीप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार युवक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो युवक हादसे में घायल हुए हैं। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मुड़हा गांव निवासी पवन कुमार (21), सतीश (23) और शैलेश (22) सोमवार की रात गोसाईगंज थाना क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां से बर्थडे पार्टी में शामिल होकर एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे वह बाइक से कटका-मायंग रोड पर महमूदपुर गांव के पास स्थित धर्मकांटे के पास पहुंचे थे कि अचानक एक अज्ञात जीप ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक दूर तक छिटककर सड़क किनारे गड्ढे में गिर पड़े। जिससे तीनों गंभ...