रिषिकेष, दिसम्बर 12 -- नगर क्षेत्र में कॉन्ट्रैक्ट कैरिज के जीप-कमांडर वाहनों के मनमर्जी से संचालन पर संयुक्त रोटेशन यातायात व्यवस्था समिति भड़क गई है। समिति से जुड़ी निजी परिवहन कंपनियों के सदस्य ने इन वाहनों के लिए इंद्रमणि बडोनी चौक के नजदीक वन भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण करने का आरोप भी लगाया है। एसडीएम को इस बाबत ज्ञापन सौंप अतिशीघ्र कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को समिति सदस्य ऋषिकेश तहसील मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी के जरिए एसडीएम योगेश मेहरा के नाम ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष नवीन चंद रमोला ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट पर संचालित जीप-कमांडरों के लिए इंद्रमणि बडोनी चौक के पास वनभूमि की घेरबाड़ कर निर्माण चल रहा है, जिस पर समिति को कड़ी आपत्ति है। कार्रवाई की मांग उठाते हुए बताया कि कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट के वाह...