गोरखपुर, नवम्बर 26 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर करमहवां में मंगलवार को एक निजी संस्था के तत्वावधान में जीपी लेवल यूथ मीटिंग आयोजित की गई। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता किरन यादव के घर आयोजित कार्यक्रम में युवाओं ने रोजगार योजनाओं, गैर-परंपरागत व्यवसायों, जेंडर आधारित भेदभाव और जेंडर आधारित हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर चर्चा की। नीलम यादव और आशीष मिश्र ने युवाओं को सरकारी योजनाओं, स्वरोजगार के अवसरों तथा नई तरह के व्यवसाय अपनाने के लिए जानकारी दी। साथ ही जेंडर समानता, सुरक्षित समाज और अपने करियर सपनों को लेकर आगे बढ़ने के लिए उपयोगी सुझाव भी दिए। युवाओं ने सक्रिय सहभागिता करते हुए अपने सवाल रखे और भविष्य की दिशा तय करने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को जागरूक, सशक्त और आत्म...