बरेली, नवम्बर 1 -- निशांत पटेल स्पोर्ट्स हब में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए। सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ सांसद छत्रपाल गंगवार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। उद्घाटन मैच में जीपी क्रिकेट अकादमी ने ओशिश क्रिकेट अकादमी बहेड़ी को 122 रनों से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ओशिश को भारी पड़ा। जीपी क्रिकेट अकादमी ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 218 रन बनाए। जवाब में ओशिश की पूरी टीम 12.6 ओवर में 87 रन पर सिमट गई। मैन ऑफ द मैच अनुराग गंगवार चुने गए। दूसरे मैच में क्रिकेट नर्सरी ने एफजे कलेक्शन को 60 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए क्रिकेट नर्सरी ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 ...