देवघर, सितम्बर 16 -- देवघर। अखिल भारतीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के स्थायी आमंत्रित सदस्य एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के.राजू का सोमवार को दिल्ली के फ्लाइट से देवघर एयरपोर्ट पर आगमन हुआ। जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के नेतृत्व में प्रदेश एवं देवघर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सभी नेताओं तथा कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने देवघर एयरपोर्ट पर सरैयाहाट जाने के क्रम में मीडिया को बताया कि जीपीसीसी यानि ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी,अर्बन लोकल बॉडी (यूएलबी) तथा बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) जैसे ग्रास रुट पर के संगठन को और अधिक सशक्त बनाने की मुहिम में शामिल होकर उसे ऊर्जान्वित करने तथा उसका समीक्षा कर...