सीवान, जून 15 -- जामो एक संवाददाता। जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के अंगीभूत जिले के लगभग दर्जनों कॉलेजों में स्नातक 2025-29 में दाखिले के लिए ऑनलाइन अप्लाई का लास्ट डेट आज तक है बताया जाता है जय प्रकाश विश्वविद्यालय सीबीसीएस आधारित चार वर्षीय स्नातक 2025-29 शैक्षाणिक वर्ष 2025- 26 में नामांकन की प्रकिया 25 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। जिले में दर्जनों कॉलेज में सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेज में ऑनलाइन के माध्यम से विद्यार्थी 5 कॉलेज का चयन कर रहे है। अंतिम तिथि समाप्त होते ही 17 जून को पहली मेधा सूची विश्वविद्यालय जारी करेगा। जिसके आधार पर अपने चयनित कॉलेजों में जाकर नामांकन ले पाएंगे। अभी तक जीपीयू विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कॉलेजों में 40 हजार सीट है 30हजार से ज्यादा आवेदन हो चुका है। अभी आवेदन करने के तिथि में 3 ब...