कानपुर, नवम्बर 15 -- कानपुर। जीपीजी हायर सेकेंड्री स्कूल के बाहर शिक्षकों को अपशब्द बोल रहे व्यक्ति को मना करने गए शिक्षकों पर उसने बोतल से हमला बोल दिया। एक शिक्षक को उसने पीट दिया। थाना जूही में दी गई तहरीर में प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह गौतम और मोहित तिवारी समेत सात लोगों ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति के अपशब्द बोलने पर जब उसे रोका गया तो वह आक्रमक हो गया। तहरीर देने पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रांतीय उपाध्यक्ष हेमराज सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि शिक्षकों पर हमला करने वाले की गिरफ्तारी तत्काल की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...