लखनऊ, फरवरी 26 -- हजरतगंज स्थित जीपीओ में गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम वीथिका और काकोरी ट्रेन एक्शन व ट्रायल के साथ वॉल पेंटिंग आयोजित किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी। लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में समय को लेकर संशोधन हुआ है। पहले कार्यक्रम सुबह 11 बजे होना था, पर अब सुबह 10 बजे होगा। इसमें पोस्टमास्टर जनरल मुख्यालय लखनऊ परिक्षेत्र, चीफ पोस्टमास्टर जनरल उप्र परिमंडल और निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय परिक्षेत्र लखनऊ डॉ. आनन्द कुमार सिंह होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...