पटना, सितम्बर 21 -- पटना जीपीओ में आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए काउंटर पर लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। जो लोग आधार कार्ड पर मोबाइल अपडेट कराने पहुंचेंगे, उन्हें जीपीओ में मौजूद डाकिया मदद करेंगे। इसके लिए पटना जीपीओ ने दो डाकिये को इस काम के लिए नियुक्त किया है। पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर रंजय कुमार ने बताया कि जीपीओ में अभी आधार कार्ड बनवाने और सुधार के लिए सात काउंटर हैं। चुकी मोबाइल नंबर अपडेट करने में समय कम लगता है। इसके लिए हर दिन तीन से चार सौ लोग आते हैं। उन्हें काउंटर पर लंबी लाइन ना लगना पड़े और तुरंत मोबाइल नंबर अपडेट हो जाए, इसके लिए दो डाकियों को लगाया गया है। जो लोग मोबाइल नंबर अपडेट कराने आएंगे, उन्हें काउंटर के पास बैठे डाकिये के पास भेजा जाएगा। इधर, पटना जीपीओ में पहले आधार संबंधित काम के लिए तीन ...