पटना, फरवरी 15 -- कोतवाली पुलिस ने शनिवार की सुबह जीपीओ गोलंबर के पास स्थित न्यू मार्केट में संचालित जुए के अड्डे पर छापेमारी की। इस दौरान 13 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से 35 हजार नकद रुपये बरामद किये हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाने में केस दर्ज किया गया है। सरगना की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि जीपीओ गोलंबर स्थित के पास दुर्गा मंदिर के पास गेसिंग चल रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने वहां छापेमारी की, जिसमें 13 लोगों को जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया, जबकि वहां गेसिंग खेलाने वाले फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से 35 हजार रुपये नकद, जुए से संबंधित बिल की कॉपी, रसीद की सहित अन्य सामान बरामद किये हैं। कोतवाली थानेदार राजन कुमार ने बताया कि सुबह नौ बजे वहां छापेमा...