रांची, जून 28 -- रांची, संवाददाता। डोरंडा के मुख्य डाकघर में जल्द ही सेल्फ कियोस्क लगेगा। इसके लगने के बाद स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री व पार्सल के लिए लोगों को कतार में नहीं लगना पड़ेगा। रक्षाबंधन जैसे पर्व पर पार्सल और गिफ्ट भेजने में अब लोगों को काफी सहूलियत होगी। इससे पहले शहीद चौक के जीपीओ में कियोस्क मशीन लगाई जा चुकी है। सेल्फ कियोस्क के इसके जरिए पार्सल की बुकिंग पर आसान भुगतान का विकल्प भी मिलेगा। इसमें पहले सेवा का चयन करना है। इसके बाद मांगा जाने वाला जरूरी विवरण देना होता है। फिर क्यूआर कोड से ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। जीपीओ के अंदर मशीन से सीमित इस्तेमाल रांची जीपीओ में लगी मशीन का फिलहाल सीमित इस्तेमाल हो रहा है। लोगों के मुताबिक इसे डाकघर के बाहर एटीएम की तरह लगाया जाता तो इसका ज्यादा इस्तेमाल होता। मशीन के बाहर रहने से किसी भी ...