पलामू, जून 7 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। गुलाबचंद प्रसाद अग्रवाल (जीपीए) डिग्री कॉलेज में गुरुवार को पर्यावरण दिवस मनाते हुए सबसे पहले संस्थापक सचिव सत्यदेव प्रसाद अग्रवाल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बाद में अतिथियों और विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय परिसर में इस क्रम में पौधारोपण कर आम लोगों को हरित वातावरण निर्माण के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में प्रो. राजमोहन ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण केवल एक दिन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह सतत जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण छोड़ना सबकी जवाबदेही है। प्रभारी प्राचार्य प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि महाविद्यालय परिसर को हरित और स्वच्छ बनाए रखने के लिए सदैव प्रतिबद्धता से काम किया जा...