मोतिहारी, दिसम्बर 8 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि । शहर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय हेनरी बाजार दाल पट्टी में पढ़नेवाले बच्चों व शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही स्कूल की चहारदीवारी होगी व मेन गेट लगा दिया जाएगा। साथ ही बच्चों को कड़ाके की ठंड में जमीन पर बैठकर पढ़ाई नहीं करनी पड़ेगी। बच्चों के लिए नया डेस्क-बेंच लगाया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने विभागीय पहल शुरू कर दी है। हिन्दुस्तान के विशेष अभियान बोले मोतिहारी का असर हुआ है। स्कूल में बच्चों व शिक्षकों हो रही परेशानी पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। बोले मोतिहारी के तहत हिन्दुस्तान अखबार के 29 नवंबर के अंक में प्रकाशित खबर का शीर्षक था- स्कूल में बेंच-डेस्क और चहारदीवारी नहीं, बच्चों की पढ़ाई हो रही प्रभावित। इस दौरान बच्चों व शिक्षकों ने अपनी समस्याओं को विस्तार ...