गया, जुलाई 5 -- आमस में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। शुक्रवार रात चंडीस्थान बाजार में टेंट डेकोरेशन संचालक के दरवाजे पर खड़ी पिकअप वैन को अज्ञात चोर चुरा ले गए। हालांकि वैन में लगे जीपीएस सिस्टम की वजह से उसे बचा लिया गया। संचालक को जीपीएस के जरिए वाहन की मूवमेंट की जानकारी मिली, जिसके बाद उसने तुरंत वैन को लॉक कर दिया। इससे घबराकर चोर वाहन छोड़कर फरार हो गए। वैन बाद में मोलनाचक में खड़ी मिली। इसी रात शमशेरखाप निवासी निरंजन कुमार चौहान का पुराना ऑटो अज्ञात चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि ऑटो को दरवाजे के बाहर खड़ा किया था, जो सुबह गायब मिला। काफी तलाश के बावजूद ऑटो का कुछ पता नहीं चल सका है। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व चंडीस्थान बाजार में ज्वेलरी दुकान में चोरी और एटीएम काटने की कोशिश की घटना भी सामने आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...