अलीगढ़, मई 22 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद बन्नादेवी पुलिस ने सारसौल इलाके से दो दिन पहले चोरी हुई कार जीपीएस के जरिए बुलंदशहर से बरामद कर ली। आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को उसे अदालत में पेश किया,जहां से जेल भेज दिया। सारसौल स्थित सूतमिल चौराहा निवासी समन कुमार पुत्र कमलेश के घर के बाहर दो दिन पहले स्वीफ्ट कार खड़ी थी। तभी शातिर चोर कार चोरी कर ले गए। कार में जीपीएस लगा था। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस शातिरों की तलाश में लग गई। मंगलवार को बुलंदशहर बॉर्डर के पास आम के बाग में खड़ी कार को पुलिस ने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान शाहनवाज उर्फ पुत्र हाजी रफीक निवासी मौहल्ला करीमपुरा गली रामपुर रोड थाना कोतवाली जिला हापुड़ के रूप में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...