हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी,वरिष्ठ संवाददाता तराई पूर्वी वन प्रभाग में बुधवार को फायर ड्रिल कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें वन प्रभाग की 9 रेंज के अधिकारी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। कार्यशाला के दौरान जीपीएस लोकेशन देकर टीम को कंट्रोल बर्निंग स्थल पर भेजा गया। टीम ने जगह को चिह्नित कर आग बुझाई गई। इसके बाद कार्यशाला में डीएफओ हिमांशु बागरी ने रिस्पांस टाइम की समीक्षा की। डीएफओ ने वनाग्नि पर अंकुश लगाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए, वहीं वन में आग लगने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को कंट्रोल करने यानि रिस्पांस टाइम को कम करने पर जोर दिया गया। एसडीओ अनिल कुमार जोशी, रेंजर चन्दन सिंह अधिकारी, घनानंद चनियाल, महेन्द्र सिंह रैकूनी, जीवन चन्द्र उप्रेती, महेश चन्द्र जोशी, मनोज कुमार पांडे, राजेंद्र सिंह मनराल समेत खात्तों से प्रतिनिधि ब...