सहारनपुर, मई 29 -- सहारनपुर। जीपीएस मशीनों से गन्ना सर्वे को मंडल में 603 सर्किल बनाकर सभी 2164 ग्रामों में सर्वेक्षण कार्य को लेकर, उप गन्ना आयुक्त ओपी सिंह ने सर्वे की शुद्धता को बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्रों में लगातार मॉनिटरिंग करते हुए निरीक्षण लक्ष्य पूर्ण करें। उन्होंने बताया कि इस वर्ष मंडल के तीनों जनपदों में 2164 ग्रामों में 603 सर्किल बनाकर जीपीएस मशीनों से गन्ना सर्वे का कार्य कराया जा रहा है। उप गन्ना आयुक्त ने कहा कि किसानों का अपने खेत पर रहकर अपना गन्ना सर्वेक्षण, अपने भूमि अभिलेख के अनुसार दर्ज कराना अनिवार्य है। वहीं, निरीक्षण अधिकारी भी सुनिश्चित करें कि चीनी मिलें पहले से ही गांव में सर्वे टीम के पहुंचने के दिन की सूचना अनिवार्य रूप से करती रहे ताकि किसान सर्वे के समय उपस्थित रह सके। गन्ना...