बिजनौर, मई 1 -- अफजलगढ़। द्वारिकेश चीनी मिल क्षेत्र में जीपीएस प्रणाली के तहत गन्ना सर्वेक्षण सम्बन्धी कार्य शुरू कर दिया गया है। मिल प्रबंधन द्वारा सर्वेक्षण के दौरान संबंधित किसान से मौके पर मौजूद रहने का आवाहन किया गया है। मंगलवार को गन्ना विभाग द्वारा गांव बहादरपुर स्थित चीनी मिल के समस्त गन्ना सर्वेयर को जीपीएस प्रणाली गन्ना सर्वेक्षण सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के बाद ज्येष्ठ गन्ना निरीक्षक विश्वामित्र पाठक तथा मुख्य (गन्ना) महाप्रबंधक उमेश कुमार सिंह बिसेन की अगुआई में सर्वे कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चीनी मिल क्षेत्र गन्ना रकबा सर्वेक्षण कार्य प्रारम्भ किया गया। मिल प्रबंधन द्वारा सर्वेक्षण कार्य में 61 टीमें लगाई गई हैं। 100 फीसदी गन्ना सर्वेक्षण जीपीएस प्रणाली के तहत कराया जा रहा है। गन्ना सर्वेक्षण का का...