कौशाम्बी, नवम्बर 14 -- जीपीएस पब्लिक स्कूल देवीगंज में प्रबंधक रमेश कुमार साहू तथा प्रिंसिपल सच्चिदानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में बाल दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्रिंसिपल त्रिपाठी ने शिक्षकों संग स्टॉल पर बच्चों के हाथों बने व्यंजनों का स्वाद लिया। बच्चों ने मिकी माउस झूले पर खूब मस्ती की और स्टॉलों पर उपलब्ध विविध खाद्य पदार्थों का आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक रमेश साहू एवं प्रिंसिपल त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को चॉकलेट वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वही गंगा प्रसाद साहू इंटर कॉलेज देवीगंज में भी बाल दिवस का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया प्रधानाचार्य शैलेश कुमार गुप्ता के साथ सभी शिक्षकों ने छात्रों के बीच पहुंचकर उनका उत्साह वर्धन किया एवं छात्रों द्वारा प्रेम भाव से दिए गए भोजन एवं खाद्य पदार्थों को ग्रहण कर सभी छ...