बक्सर, मई 26 -- कार्रवाई रोहतास के कोआथ थाना क्षेत्र के हमीर डिहरी गांव से उड़ाई थी अपाची बाइक जीपीएस के सहारे डुमरांव के बंझुडेरा पहुंचा बाइक मालिक, पुलिस को बताया फोटो संख्या-18, कैप्सन- सोमवार को डुमरांव में चोरी के बाइक व सामान के साथ गिरफ्तार व्यक्ति फुदेना यादव। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। बाइक में लगे जीपीएस के माध्यम से पुलिस लुटेरों के ठिकानों तक पहुंची। सोमवार की सुबह डुमरांव थाना के बंझुडेरा गांव के एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि चार भाग निकलने में सफल रहे। जिस तेजी से बाइक को ठिकाने लगाने की कोशिश हुई थी। उसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस सृत्रों के अनुसार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के डुभकी गांव निवासी छोटू यादव आपाची बाइक से रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के हमीर ...