गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-70 स्थित जीपीएल ईडन हाइट्स सोसाइटी के सीवर का गंदा पानी खुले में छोड़ा जा रहा है। इससे भूमि, भूजल के अलावा वातावरण प्रदूषित हो रहा है। इस सिलसिले में लोगों ने बुधवार को जिला उपायुक्त को शिकायत दी। सेक्टर-70ए स्थित बीपीटीपी एस्टेयर गार्डन आरडब्ल्यूए के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला उपायुक्त अजय कुमार से मुलाकात की। उन्हें बताया कि उनके साथ लगती सोसाइटी जीपीएल ईडन हाइट‌‌्स का सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) लंबे समय से खराब है। सीवर का गंदा पानी साथ लगते खाली प्लॉट में छोड़ा जा रहा है। इससे वातावरण के साथ-साथ भूमि और भूजल प्रदूषित हो रहा है। गंदे पानी की वजह से मच्छर पनप रहे हैं, जिससे मलेरिया फैलने का डर बना हुआ है। मामला सामने आने के बाद जिला उपायुक्त ने नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटी...