अलीगढ़, मार्च 19 -- - बीएसए ने 11 बीएसए, 34 बीईओ व 10 लेखाधिकारी सहित कई पर कराया था मुकदमा - वर्ष 2003 से 2013 तक तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारियों का विवरण खंगाल रही पुलिस अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा विभाग में सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) में घोटाले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वर्ष 2003 से 2013 तक तैनात रहे अधिकारियों का विवरण खंगाला गया है। इनमें कई अधिकारी वर्तमान बस्ती, बुलंदशहर से लेकर एटा व लखनऊ तक तैनात हैं, जो रडार पर हैं। चूंकि यह घोटाला बड़े स्तर पर हुआ है तो इसकी तह तक जाने के लिए आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) से जांच कराने की तैयारी है। टप्पल ब्लाक के सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद की शिकायत के बाद घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। तत्कालीन डीएम ने वरिष्ठ कोषाधिकारी व नगर मजिस्ट्रेट विनीत कुमार से जांच कराई। आख्या में...