विकासनगर, जून 8 -- बीती 23 फरवरी को त्यूणी में हुए मुख्यमंत्री के मुख्य सेवक जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों को लाने के लिए अधिग्रहीत किए गए वाहनों का भुगतान नहीं होने से वाहन स्वामियों में नाराजगी है। देवघार बावर जनजाति जीप, टैक्सी कल्याण समिति ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर जल्द भुगतान किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में वाहन मालिकों ने बताया कि कई बार मांग करने के बाद भी भुगतान नहीं होने से उन्हें आर्थिक तंगी के दौर से गुजरना पड़ रहा है। बीती 10 मार्च को इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन में की गई। इसके साथ ही तहसील दिवस, सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान भी शिकायत दर्ज कराई गई, बावजूद इसके अभी तक भुगतान संबंधी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बताया कि सीएम हेल्प लाइन तक शिकायत पहुंचाने के बाद भी उनकी समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया ह...