फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- फरीदाबाद। कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज में जीन थेरपी नई उम्मीद लेकर आई है। इसे लेकर गुरुवार को गुरुग्राम-फरीदाबाद स्थित ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टिट्यूट (टीएचएसटीआई) में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर से आए डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को कार टी सेल-जीन थेरपी की तकनीक सिखाई गई है। यह तकनीक शरीर की रोग प्रतिरोधक कोशिकाओं को संशोधित कर कैंसर कोशिकाओं को नष्ट करने में मदद करती है। टीएचएसटीआई में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मशीनों के जरिये डॉक्टर और वैज्ञानिकों को जीन थेरपी के इस्तेमाल करने की जानकारी दी गई। फिलहाल यह तकनीक विकसित देशों में कैंसर के इलाज के लिए अपनाई जा रही है, लेकिन भारत में इसे सीमित स्तर पर ही प्रयोग में लाया गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य देश...