अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। राष्ट्रीय कैंसर निवारण एवं अनुसंधान संस्थान नोएडा के वैज्ञानिक डॉ. आर सुरेश कुमार ने जीन की सक्रियता और नियंत्रण की प्रक्रिया किस प्रकार मानव शरीर में कैंसर रोग की उत्पत्ति एवं नियंत्रण प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि जीन के मैथिलेशन प्रक्रिया के बैलेंस से कैंसर से बचाव किया जा सकता है। यह बातें डॉ. कुमार ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह के उपलक्ष्य में इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी की ओर से मंगलवार को आयोजित व्याख्यान में कही। उन्होंने बताया कि कैसे शरीर पर गंभीर लक्षण दिखने से लगभग 10 से 15 साल पहले शुरू होता है जिसे विभिन्न छोटे छोटे लक्षणों से पहचाना जा सकता है। उन्होंने बताया कि संतुलित एवं पोषक आहार, संयमित जीवन, तम्बाकू, मदिरापान, एवं धूम्रपान निषेध से कैंसर जैसी क...