मेरठ, अप्रैल 27 -- मोदीपुरम। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. केके सिंह और दि जिनोमिक फाउंडेशन नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो. एनके सिंह ने शोध क्षेत्र में कार्य के लिए शनिवार को एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रो. केके सिंह ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए शोध कार्य करने होंगे। नई-नई प्रजातियों को विकसित किया जाए, जिससे कम पानी और कम लागत में किसानों को अच्छी उपज प्राप्त हो सके। जिनोमिक फाउंडेशन अध्यक्ष डॉ एन के सिंह ने कहा कि जिनोम एडिटिंग द्वारा नई प्रजातियों में जल्द सुधार किया जा सकता है। इस दौरान कुलसचिव प्रो. डॉ. रामजी सिंह, निदेशक शोध डॉ कमल खिलाड़ी, डॉ. आरएस सेंगर मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...