उन्नाव, मई 23 -- उन्नाव। सदर कोतवाली के अब्बासपुर गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय देवेंद्र खेती कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार को वह रोज की तरह खाना खाकर छत पर सो रहा था। देर रात आंधी के साथ शुरू हुई बारिश से बचने के लिए वह जीने से नीचे उतर रहा था। तभी उसका पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह आंगन में लगे हैंडपंप के ऊपर गिर गया। शोर सुनकर के परिजन दौड़े और उसे गंभीर घायल हालात में जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी खबर मिलते परिजनों में कोहराम मच गया। मौत को लेकर पत्नी निर्मला बदहवाश हो गई। भतीजे हरिओम ने बताया कि वह चार भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। सबसे छोटे भाई की भी मौत हो चुकी है। उसके दो बेटों में अंश (12) व अनुपम (8) हैं। अस्पताल की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस से पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हि...