बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- पैठना स्कूल के बच्चों ने निकाली शिक्षा जागरुकता रैली जीना हैं तो पढ़ना सीखो, कागज कलम से लड़ना सीखो... के लगाए नारे फोटो : पैठना स्कूल : रहुई प्रखंड के पैठना मध्य विद्यालय से सोमवार को शिक्षा जागरूकता रैली निकालते बच्चे व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड के पैठना मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को शिक्षा जागरूकता रैली निकाली। छात्रों ने पढ़ी-लिखी बहना, देश की हैं गहना..., जीना है तो पढ़ाना सीखो, कागज कलम से लड़ना सीखो... आदि नारे लगाकर शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि अभिभावकों से बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की गयी है। गृह कार्य में सहयोग करने व घरों में भी रूटीन के हिसाब से पढ़ाई कराने की अपील की। मौके पर आशमा अमीन, अनि...